अयोध्या , अक्टूबर 07 -- अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के 25 नवम्बर को प्रस्तावित ध्वजारोहण समारोह के पहले श्रीराम मंदिर जाने वाले मुख्य चौराहा टेडीबाजार चौराहा का नाम जिला प्रशासन ने बदल कर प्रभु श्रीराम के बालसखा महाराजा निषादराज के नाम से चौराहा का नामकरण कर दिया है,।
निषादराज चौराहा के नाम पर रामपथ पर स्थित यह प्रमुख चौराहा जाना जाएगा। जिला प्रशासन ने इसी चौराहा पर महाराजा निषादराज की प्रतिमा भी स्थापित करा दिया है। कल देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसी चौराहा पर स्थित वृहस्पति कुंड पर दक्षिण भारत के अतिविशिष्ट महापुरुषों की प्रतिमाओं का लोकार्पण करेगी।
राममंदिर पर जानेवाले रामपथ पर स्थित रामनगरी का प्रमुख चौराहा निषाद राज चौराहा पर प्रशासन द्वारा निषाद राज चौराहे का बोर्ड भी लगा दिया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बृहस्पति कुंड पर लगी दक्षिण भारतीय महापुरुषों की प्रतिमाओं के उद्घाटन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निषाद राज चौराहा के नाम से इस चौराहे के नामकरण की आधिकारिक घोषणा होगी। निषाद राज चौराहा से बाई तरफ जाने वाली सड़क गोकुल भवन होते हुए उनवल क्रॉसिंग से राममंदिर को जाती है और सीधे रामपथ पर जाने से क्रॉसिंग 11 से लेकर श्रीराममंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार पड़ता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित