अयोध्या , नवम्बर 27 -- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 4 नवंबर से शुरू कराए गए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन एस आई आर पर सपा ने प्रशासन और भाजपा को कटघरे में खड़ा कर दिया है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने भाजपा पर वोट कटवाने की साजिश का आरोप लगाया है, जबकि भाजपा ने इन आरोपों को खारिज किया है।

सपा नेता पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन का दावा है कि भाजपा एस आई आर प्रक्रिया का दुरुपयोग कर पिछड़ों के वोट प्रभावित करना चाहती है। उनका कहना है कि निर्वाचन आयोग 2003 की पुरानी और त्रुटिपूर्ण सूची के आधार पर फॉर्म भरवा रहा है, जिसमें नाम, पिता का नाम, मोहल्ला सहित कई विवरण गलत हैं।

सपा की मांग है कि कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए, प्रक्रिया 3-5 महीने बढ़े, और घर-घर फॉर्म भरकर रसीद दी जाए। उनका आरोप है कि कई बीएलओ अपना कार्य भाजपाई कार्यकर्ताओं को सौंप रहे हैं, जिससे मनमाने तरीके से वोट कटने की आशंका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित