अयोध्या , नवम्बर 27 -- अयोध्या में गुरुवार राम विवाह के बाद कलेवा उत्सव का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया जिसमें प्रभु श्रीराम ने अपने सभी भाइयों संग कलेवा प्रसाद जीमा।
भक्तों ने कलेवा उत्सव का आनन्द उठाया और गीत नृत्य संगीत के साथ मंदिरों में जय सियाराम जय श्री सीताराम के जयकारे गूंजते रहे। विवाह पंचमी का उत्सव अयोध्या के मंदिरों में समारोह पूर्वक मनाया जाता है। 25 नवम्बर को रंगमहल, बड़ा स्थान, लक्ष्मण किला, श्रीराम बलभाकुंज, कनक भवन सहित कई प्रमुख मंदिरों से गाजे बाजे के साथ बारात निकली और जनक दुलारी का प्रभु श्रीराम के साथ धूमधाम से विवाह उत्सव संपन्न हुआ।
विवाह पंचमी पर पाणिग्रहण संस्कार के बाद 26 नवम्बर को मंदिरों में बारात का स्वागत सत्कार किया गया। गीत संगीत से बारातियों का स्वागत अभिनन्दन किया गया और आज विवाह के तीसरे दिन प्रभु श्रीराम अपने भाइयों के साथ कलेवा प्रसाद ग्रहण करेंगे और माता सीता को लेकर अयोध्या वापस लौटेंगे। अयोध्या में रमजानकी विवाह उत्सव को समारोह पूर्वक मनाया जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित