वाशिंगटन , अक्टूबर 30 -- अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की जिससे गुरुवार को एशिया तथा यूरोप में शेयर बाजारों में गिरावट देखी गयी।
अमेरिकी केंद्रीय बैंक की फेडरल ओपन मार्केट समिति (एफओएमसी) ने नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की घोषणा करते हुए बताया कि सितंबर में पिछली बैठक के बाद से आर्थिक गतिविधियों में धीमी गति से वृद्धि हुई है। इस साल रोजगार वृद्धि की रफ्तार सुस्त पड़ी है और बेरोजगारी बढ़ी है हालांकि इसकी रफ्तार कम हुई है। दूसरी तरफ, साल के शुरुआती समय की तुलना में मुद्रास्फीति बढ़ी है। फेड ने इन कारकों को देखते हुए दरों में एक-चौथाई प्रतिशत की कटौती का फैसला किया।
अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की घोषणा से दुनिया भर में शेयर बाजारों में गिरावट देखी गयी।
भारत में बीएसई का सेंसेक्स 593 अंक (0.70 प्रतिशत) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 176.05 अंक (0.68 फीसदी) गिरकर बंद हुआ। हांगकांग का हैंगसेंग 0.24 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.73 प्रतिशत टूट गया। यूरोप में भी शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में लाल निशान में थे। जर्मनी का डैक्स 0.09 फीसदी और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.46 फीसदी नीचे था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित