नयी दिल्ली , अक्टूबर 10 -- अमेरिका ने पाकिस्तान को मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली नई उन्नत मिसाइलों की आपूर्ति से संबंधित मीडिया रिपोर्टों का खंडन करते हुए कहा है कि उसकी पाकिस्तान को ये मिसाइलें देने की कोई योजना नहीं है। भारत में अमेरिकी दूतावास ने शुक्रवार को एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि मीडिया रिपोर्टों में 30 सितम्बर के जिस बिक्री अनुबंध का उल्लेख किया गया है वह रखरखाव और पुर्जो के लिए है और इसमें पाकिस्तान को इन मिसाइलों की आपूर्ति करने का जिक्र कहीं नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित