नयी दिल्ली , अक्टूबर 04 -- अमेरिका के डलास में अध्ययनरत एक भारतीय छात्र की शनिवार को हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
तेलंगाना में सिद्धिपीठ के विधायक एवं पूर्व मंत्री हरीश राव थन्नीरू ने ट्वीट किया कि बीडीएस की पढ़ाई पूरी कर डलास गए चंद्रशेखर पोल की आज तड़के हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने राज्य सरकार से चंद्रशेखर पोल का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द उनके गृहनगर लाये जाने की मांग की। चंद्रशेखर तेलंगाना का रहने वाला था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित