वॉशिंगटन , नवंबर 28 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीसरी दुनिया के देशों से आने वाले प्रवासियों पर हमेशा के लिए रोक लगाने की घोषणा की है।

श्री ट्रंप ने अमेरिका की समस्याओं के लिए तीसरी दुनिया के देशों से आने वाले लोगों को दोषी ठहराया है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका की ओर से यह कदम तब उठाया गया है जब वॉशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड के दो सुरक्षा प्रहरियों को गोली मारे जाने की घटना सामने आई।

श्री ट्रंप ने कहा कि मौजूदा नीतियों ने देश की तरक्की को रोक दिया है। उन्होंने कहा कि वह पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन के कार्यकाल में हुए उन लाखों एडमिशनों को रद्द कर देंगे जिनमें अमेरिका में बसने की इच्छा जाहिर की गई है। उन्होंने यह भी वादा किया कि अमेरिका के लिए जो कोई भी उपयोगी नहीं है या हमारे देश से प्यार नहीं करता है, उसे यहां से निकाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि घरेलू शांति भंग करने वाले प्रवासियों की नागरिकता छीन ली जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित