तेहरान , अक्टूबर 12 -- ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार अमेरिका से निष्पक्ष और संतुलित बात करने के लिए तैयार है।
श्री अराघची ने सरकार समर्थित आईआरआईबी टीवी पर दिये अपने साक्षात्कार में परमाणु मुद्दे पर अमेरिका के साथ दोबारा बातचीत शुरू करने और प्रतिबंधों को हटाने के संबंध में ईरान का रुख बताया। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका ईरान के हितों की सुरक्षा करने की कोई सक्षम योजना पेश करता है, तो निश्चित रूप से उस पर गौर किया जायेगा।
उन्होंने कहा , "अमेरिका के सामने हमारा रुख हमेशा स्पष्ट रहा है। अगर वे आपसी सम्मान के आधार पर, समान हितों की रक्षा के लिये बराबर स्तर पर वार्ता करने के लिए तैयार हैं, तो हम भी ऐसी बातचीत के लिये जरुर तैयार होंगे। ईरान परमाणु मुद्दा ही पश्चिम के साथ एकमात्र विषय रहेगा और कुछ भी नहीं, यह हमारा निश्चित रूख है।
श्री अराघची ने कहा कि ईरान अपनी धरती पर यूरेनियम संवर्धन के अपने अधिकार को नहीं छोड़ेगा और उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि उसके संवर्धित यूरेनियम का उपयोग केवल शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिये किया जाएगा।
ईरान और तीन यूरोपीय देशों फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी (जिन्हें सामूहिक रूप से ई3 कहा जाता है) के बीच वार्ता की बहाली पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में यूरोपीय देशों के साथ बातचीत का कोई आधार मौजूद नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित