नयी दिल्ली/वाशिंगटन , अक्टूबर 10 -- भारत में अमेरिका के राजदूत नियुक्त सर्जियो गोर और प्रबंधन एवं संसाधन मामलों के अमेरिकी डिप्टी सेक्रेटरी माइकल जे. रिगास भारतीय अधिकारियों के साथ विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा के लिए इन दिनों भारत दौरे पर हैं ।

अमेरिकी विदेश विभाग के एक बयान के अनुसार दोनों अधिकारी 9 से 14 अक्टूबर तक भारत यात्रा पर हैं।

बयान में कहा गया है , " राजदूत गोर और डिप्टी सेक्रेटरी रिगास भारत सरकार के अपने समकक्षों के साथ मिलकर विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।"बयान के अनुसार "अमेरिका अपनी रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने तथा एक सुरक्षित, मज़बूत और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए भारत के साथ काम करना जारी रखेगा।"नए अमेरिकी राजदूत की यह यात्रा टैरिफ के मुद्दे पर तनातनी के बाद अमेरिका के साथ संबंधों में सुधार की कवायद के बीच हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की और उन्हें गाजा शांति योजना पर बधाई दी तथा व्यापार वार्ता पर भी चर्चा की।

अमेरिकी सीनेट ने इस सप्ताह के शुरू में भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में सर्जियो गोर की नियुक्ति की पुष्टि की थी। अमेरिका ने 38 वर्षीय श्री गोर को दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए अमेरिका का विशेष दूत भी बनाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित