नयी दिल्ली , दिसंबर 24 -- बंगलादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने बुधवार को आगामी आम चुनाव में अवामी लीग की भागीदारी को लेकर स्पष्ट किया कि अवामी लीग को 12 फरवरी को होने वाले चुनावों में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
प्रेस सचिव की यह प्रतिक्रिया अमेरिका और ब्रिटेन के सांसदों द्वारा चुनावों की विश्वसनीयता पर उठाए गए सवालों के बाद आई है। अमेरिकी सांसदों ग्रेगरी डब्ल्यू मीक्स, बिल हुइज़ेंगा, सिडनी कमलगर-डोव, जूली जॉनसन और टॉम सुओजी ने 23 दिसंबर को मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस को एक पत्र लिखकर 'समावेशी, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव' सुनिश्चित करने का आग्रह किया था। उन्होंने चिंता व्यक्त की थी कि जब सभी राजनीतिक गुटों को भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाती है, तो राष्ट्रीय चुनावों की विश्वसनीयता प्रभावित हो सकती है।
श्री आलम ने विदेशी सेवा अकादमी में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "अवामी लीग के संबंध में हमारी स्थिति स्पष्ट है। अवामी लीग की गतिविधियां और एक राजनीतिक दल के रूप में इसका पंजीकरण अनिश्चित काल के लिए निलंबित है।" जब उनसे अमेरिकी सांसदों के पत्र के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे किसी दस्तावेज़ की जानकारी नहीं है।
ब्रिटेन ने भी इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त की है। ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकैमन, जिम शैनन और एंड्रयू जॉर्ज ने मोहम्मद यूनुस से सभी राजनीतिक दलों की भागीदारी के साथ निष्पक्ष चुनाव कराने का आग्रह किया है। बॉब ब्लैकैमन ने 16 दिसंबर को हाउस ऑफ कॉमन्स में एक प्रस्ताव पेश करते हुए अवामी लीग पर प्रतिबंध को 'अत्याचार' करार दिया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित