कानपुर , दिसंबर 26 -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के स्टूडेंट्स प्लेसमेंट ऑफिस ने 2025-26 बैच के स्नातक छात्रों के लिए फेज-I कैंपस प्लेसमेंट को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया है।

पिछले वर्ष की तरह इस बार भी भर्ती प्रक्रिया को ऑन-कैंपस, वर्चुअल और हाइब्रिड माध्यमों में आयोजित किया गया, जिससे कंपनियों और छात्रों दोनों के लिए अधिक सुविधाजनक सहभागिता सुनिश्चित हो सकी। फेज-I में विभिन्न क्षेत्रों की 250 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया और कुल 1,202 ऑफर प्रदान किए गए। इनमें से छात्रों द्वारा 1,079 ऑफर स्वीकार किए गए, जिनमें प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी शामिल हैं। इस चरण की एक प्रमुख उपलब्धि यह रही कि 15 छात्रों को यूरोप, जापान, कोरिया और अमेरिका स्थित कंपनियों से अंतरराष्ट्रीय ऑफर प्राप्त हुए। संस्थान को उम्मीद है कि फेज-II प्लेसमेंट, जो मध्य जनवरी 2026 से प्रारंभ होंगे, में वैश्विक अवसरों का और विस्तार होगा।

इस चरण में देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें एक्सेंचर, एयरबस, अमेरिकन एक्सप्रेस, ब्लैकरॉक, बोइंग, डेटाब्रिक्स, डॉयचे बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मास्टरकार्ड, मीशो, नावी, पीडब्ल्यूसी, क्वालकॉम, सैमसंग, इनमोबी और स्क्वेयर पॉइंट कैपिटल सहित अनेक अन्य कंपनियां शामिल रहीं। इसके अतिरिक्त, बीपीसीएल,बेल, मिधानी और ईआईएल जैसी कई सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (पीएसयू) ने भी सक्रिय सहभागिता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित