अमेठी, सितंबर 29 -- उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि नौगिरवा चौराहे के पास आज सुबह अमेठी कोतवाली पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुलिस की जांच से बचने के लिए नहर की तरफ भाग रहा है।सूचना मिलते ही हरकत में आई अमेठी कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने नहर की तरफ का रुख किया और बाइक सवार को घेर लिया। खुद को घिरता देख उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बाइक सवार युवक को गोली लगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित