अमेठी , अक्टूबर 05 -- उत्तर प्रदेश के अमेठी में रविवार को एक डंपर के बाइक को टक्कर मार देने से एक युवती की मौत हो गयी एवं एक युवक घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के श्री रामगंज के पास फोरलेन ओवर ब्रिज के पास एक ओवर स्पीड डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे मालतीपुर देवकली गांव निवासी सबनूर बानो (20) की मौत हो गई। वही बाइक चालक अली आलम गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि अली आलम बाइक से जायस की तरफ जा रही था। तभी सामने से आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। डंपर चालक की तलाश की जा रही है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित