श्रीगंगानगर, सितम्बर 26 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती शहर श्रीकरनपुर में एक व्यक्ति के साथ अमेजन गिफ्ट कार्ड बेचने के नाम पर बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है।

पीड़ित अक्षत गोयल से दो अज्ञात व्यक्तियों ने 24 लाख 37 हजार 500 रुपये की ठगी की है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस राशि में से करीब चार लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में रुकवा दिये, जबकि शेष 20 लाख रुपये की निकासी की जांच जारी है।

श्रीगंगानगर में साइबर थाना के प्रभारी डीएसपी कुलदीप वालिया ने शुक्रवार को बताया कि श्रीकरनपुर के वार्ड नंबर एक निवासी अक्षत गोयल ने 24 लाख से अधिक रुपये की ठगी की शिकायत । उसने बताया कि कुछ दिनों पहले एक सोशल मीडिया साइट पर अमेजन गिफ्ट कार्ड बेचने के विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करने पर उन्हें अमेजन कंपनी के गिफ्ट कार्ड पैकेज बेचने की जानकारी मिली।

श्री वालिया ने बताया कि दीपावली त्योहार को देखते हुए अक्षत गोयल ने बड़ी मात्रा में गिफ्ट कार्ड पैकेज खरीदने के लिये लिंक के माध्यम से दो व्यक्तियों से बातचीत की और उन पर भरोसा कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित