अमृतसर , दिसम्बर 01 -- पंजाब में, काउंटर इंटेलिजेंस-अमृतसर ने पाकिस्तान से जुड़े एक क्रॉस-बॉर्डर नारकोटिक्स स्मगलिंग मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 25 करोड़ रुपये की पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद की।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान-बेस्ड हैंडलर के निर्देशों पर काम कर रहा था, और उसने बॉर्डर पार से नारकोटिक्स कंसाइनमेंट हासिल किया था। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस थाना एसएसओसी अमृतसर में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है। उन्होंने कहा कि नेटवर्क के संपर्कों का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित