अमृतसर , अक्टूबर 02 -- पंजाब में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े सीमा पार हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि इस नेटवर्क के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक किशोर भी शामिल है। उनके कब्जे से 12 अत्याधुनिक .30 बोर पिस्तौल और 1.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी है। गिरफ्तार किये गये लोगों में तरनतारन के गांव मरी मेघा निवासी जोबन सिंह (22), करणदीप सिंह उर्फ पंडित (19) और अजयपाल सिंह (18), अमृतसर के गांव रानिया निवासी जशनप्रीत सिंह (18) और 16 वर्षीय किशोर शामिल हैं।
श्री यादव ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किये गये आरोपी जोबन सिंह और जशनप्रीत सिंह, पाकिस्तान स्थित तस्करों के सीधे संपर्क में थे और हथियारों और नशीले पदार्थों की खेप हासिल करने और पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया के ज़रिये संवाद कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हथियारों की ये खेप पंजाब में आपसी दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए भेजी गयी थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में गहन जांच चल रही है, ताकि पूरे गठजोड़ का पर्दाफाश किया जा सके।
अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने अभियान की जानकारी साझा करते हुए बताया कि गेट हकीमा इलाके में एक नाके के दौरान पुलिस टीमों ने संदिग्ध जोबन सिंह, करणदीप सिंह उर्फ पंडित और अजयपाल सिंह को गिरफ्तार किया है और उनके पास से पांच .30 बोर की पिस्तौलें बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी एक ही गाँव मरी मेघा के हैं, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित है।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान स्थित तस्कर हथियारों और नशीले पदार्थों की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि खुलासे के आधार पर, गिरफ्तार आरोपी जोबन सिंह के साथियों, जशनप्रीत सिंह और एक नाबालिग, को सात पिस्तौलों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि जोबन सिंह से कड़ी पूछताछ करने पर उसने 1.5 किलोग्राम हेरोइन की खेप के बारे में जानकारी दी, जिसे उसके बताये स्थान से बरामद कर लिया गया।
इस संबंध में अमृतसर के पुलिस स्टेशन गेट हकीमा में शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित