अमृतसर , जनवरी 29 -- पंजाब में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने गुरुवार को गांव रक्षा समिति की मदद से दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से अरबों रुपये के नशीले पदार्थ और हथियारों की एक बड़ी खेप में सफलता प्राप्त की।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से 42.983 किलोग्राम हेरोइन, चार हैंड ग्रेनेड, एक स्टार मार्क पिस्तौल, 46 कारतूस और एक लावारिस मोटरसाइकिल बरामद की है। इस हेरोइन का बाजार मूल्य लगभग दो अरब रुपए आंका गया है।
श्री यादव ने बताया कि ये दोनों आरोपी अमृतसर के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में दूसरे अन्य आरोपियों का पता लगाने, चेन की पुष्टि करने और बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित