रोहतक/ कुरुक्षेत्र , अक्टूबर 03 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के खेल मैदान में अत्याधुनिक डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि इस प्लांट के जरिए न केवल हरियाणा बल्कि पूरे उत्तर भारत में दूध की बढ़ती मांग को पूरा किया जायेगा। इसके साथ ही किसान और डेयरी व्यवसाय से जुड़े लोगों को सीधा लाभ होगा।

श्री शाह के आगमन से पहले यूनिवर्सिटी के छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप था कि कार्यक्रम की तैयारी में रातों-रात ग्राउंड पर सड़क बना दी गयी और कच्चे मैदान पर रोलर चलाकर उसे खराब कर दिया गया। विरोध की आशंका को देखते हुए पुलिस ने छात्र नेता प्रदीप देशवाल को हाउस अरेस्ट कर दिया।

अपने दौरे के दूसरे चरण में श्री शाह कुरुक्षेत्र पहुंचे, जहां ब्रह्मसरोवर के पास मेला ग्राउंड में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली स्थल पर तीन नये आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगायी गयी है, जिसका उद्देश्य आम लोगों को नये कानूनी प्रावधानों की जानकारी देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित