अमरोहा, अक्टूबर 12 -- उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रविवार को हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो खेतिहर किसानों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि हसनपुर क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो खेतिहर किसानों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसा शनिवार रात का बताया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि स्टेट हाईवे -51 पर शनिवार रात किसी समय ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करते समय कैंटर द्वारा टक्कर मार देने से ट्रैक्टर पर सवार संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के केसरपुर गांव निवासी भूपेंद्र यादव (30) की मौत हो गई।

भूपेंद्र यादव ट्रैक्टर ट्राली में धान लादकर हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर मंडी में बेचने के लिए जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे कैंटर ने अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहन खड़े हो जाने की वजह से आवागमन प्रभावित हो गया। पुलिस ने वाहनों को सड़क से अलग हटवाया। पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई जारी है। मृतक ने अपने पीछे पत्नी और पांच साल का मासूम बेटा छोड़ा है। परिजनों में शोक व्याप्त है। भूपेंद्र यादव खेती-बाड़ी करके परिवार का पालन पोषण करते थे।

दूसरी सड़क दुर्घटना रहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत छपना लालापुर मार्ग पर नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार गांव निरावली खादर निवासी भारत सिंह (23) की मौत हो गई।

भरत सिंह सैनी सीमांत किसान के साथ-साथ परिवार के पालन पोषण के लिए खेतीहर मजदूर थे। बताया गया है कि बाइक पर सवार होकर भरतसिंह सैनी की ससुराल को जाते समय लालापुर छपना लिंक मार्ग पर अचानक से नीलगाय के सामने आ जाने से टक्कर हो गई। जिससे भरत सिंह हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत में अमरोहा रेफर किया गया। अमरोहा ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में शौक है। मृतक ने अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बेटे छोड़े हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित