अमरोहा:, सितंबर 28 -- उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दिल्ली- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग -09 पर बस और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में बस चालक की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक समेत 21 यात्री घायल हुए हैं।

सड़क दुर्घटना शनिवार देर-रात लगभग ढ़ाई बजे हुई है। हादसे के समय हरदोई से दिल्ली जा रही थी। घटना के बाद राजमार्ग पर भारी जाम लग गया। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि हरदोई से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस जैसे ही गजरौला थाना क्षेत्र के गांव शहबाजपुर डोर के समीप पहुंची, तभी धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली सामने आ गयी और दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे के बाद चालक बस में फंस गया, जिसे पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला।

मृतत बस चालक की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र के अल्लापुर निवासी नज़मूद्दीन (45) के रूप में हुई है। सड़क दुर्घटना के दौरान बस में सवार लगभग 25 यात्रियों समेत ट्रैक्टर चालक भी घायलों में शामिल हैं। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित