अमरावती , नवंबर 28 -- महाराष्ट्र में अमरावती-मरडी रोड पर दो कारों की आमने-सामने की टक्कर से दो शिक्षकों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार देर रात उस समय हुई जब संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल के पास एक मोड़ पर एक कार की अमरावती की तरफ से आ रही दूसरी कार से टक्कर हो गई। मृतकों की पहचान अर्जुन नगर के जिजाऊ कॉलोनी की वसंती अनिल सरोदे (50) और तपोवन के प्रवीण रेजीडेंसी के पंकज खुशालराव मेश्राम (36) के रूप में हुई है। दोनों अरवी तालुका में जिला परिषद स्कूल के शिक्षक थे और स्कूल के बाद अमरावती लौट रहे थे।
दुर्घटना में घायल अनिल पंजाबराव सरोदे , रामचंद्र तराले और ऋषिकेश दीपक बौद्रे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित