कोलकाता, सितंबर 26 -- तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल को मिलने वाली धनराशि रोकने का आरोप लगाया है।

श्री बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा यहां आयोजित एक समारोह में सोनार बंगला (स्वर्णिम बंगाल) की बात कहने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के वादों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया और राज्य को दो लाख करोड़ रुपये के लंबित भुगतान के उनके दावे पर स्पष्टीकरण मांगा।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "सोनार बंगला का सपना देखने से पहले श्री शाह को जवाब देना चाहिए कि बंगाल का वाजिब बकाया क्यों नहीं चुकाया गया।" उन्होंने कहा, "अगर वह कहते हैं कि हम झूठ बोल रहे हैं, तो मैं उन्हें तथ्यों और आंकड़ों के साथ किसी भी मंच, किसी भी चैनल पर बहस की चुनौती देता हूँ।"डायमंड हार्बर सांसद ने भाजपा पर बार-बार 'सोनार बंगला' नारे के इस्तेमाल करने को लेकर भी निशाना साधा और आरोप लगाया, "वे स्वर्णिम बंगाल बनाने की बात करते हैं, लेकिन बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र या उत्तर प्रदेश का क्या? क्या वे राज्य किसी भी तरह से 'सोनार' बन पाए हैं? वे बंगाल का पैसा भाजपा शासित राज्यों में भेज रहे हैं।" इस दौरान उन्होंने भारी बारिश के कारण कोलकाता में जलभराव के मुद्दे पर कहा, "जब सिर्फ़ चार घंटों में 300 मिमी बारिश हो जाए तो कोई भी प्रशासन क्या कर सकता है? इसके बावजूद, स्थिति में तेज़ी से सुधार हुआ है। अगर शहर सचमुच ठप था, तो श्री शाह कोलकाता में कैसे आराम से घूम पा रहे हैं?" इससे पहले श्री शाह ने शहर के संतोष मित्रा स्क्वायर में दुर्गा पूजा समारोह का उद्घाटन किया था, पूजा-अर्चना की थी और आगामी विधानसभा चुनावों में राजनीतिक बदलाव की उम्मीद जताई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित