नयी दिल्ली , जनवरी 28 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने संसद के बजट सत्र के पहले दिन बुधवार को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का खाका पेश किया। सत्ता पक्ष ने मेजे थपथपाकर जहां उनके अभिभाषण का समर्थन किया वहीं विपक्ष ने कई मुद्दों पर विरोध जताया।

अभिभाषण के दौरान की कुछ झलकियां इस प्रकार हैं -:-राष्ट्रपति का अभिभाषण शुरू होने के बाद भी सदस्य सदन में आते रहे और दो महिला सदस्य उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन का भाषण समाप्त होने से महज कुछ मिनट पहले ही वहां पहुंचीं।

-कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे तथा राहुल गांधी के बगल वाली पहली पंक्ति की दो सीटें खाली रहीं। शायद एक सीट सोनिया गांधी के लिए आरक्षित थी।

-मेहमान दीर्घा में कई विदेशी मेहमान थे जिनमें ज्यादातर राजनयिक थे।

-वीबी जीराम जी विधेयक का जिक्र आते ही पूरे सदन में जबरदस्त हंगामा मच गया। श्री खरगे, श्री राहुल गांधी सहित तमाम विपक्ष के नेता अपनी सीटों पर खड़े होकर जीरामजी वापस लेने की मांग करते हुए नजर आये।

-जीरामजी विधेयक पर विपक्ष के विरोध के जवाब में सत्तापक्ष के सदस्यों ने जोर जोर से तथा काफी देर तक मेजें थपथपाईं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सहित कई प्रमुख नेता मेजें थपथपाते रहे।

-क्रिकेट में भारतीय महिला टीम के विश्व खिताब जीतने का उल्लेख आते ही पक्ष-विपक्ष दोनों की तरफ से मेजें थपथपाईं गईं।

-श्री खरगे के बगल में बैठे श्री राहुल गांधी उनसे बार-बार बातें करने का प्रयास करते नजर आए। श्री गांधी हॉफ टी शर्ट ही पहनकर सदन में आये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित