टोक्यो , नवंबर 23 -- भारत के अभिनव देशवाल ने रविवार सुबह यहां चल रहे डेफलम्पिक्स के 9वें दिन 25मी पिस्टल मेन्स इवेंट में गोल्ड मेडल जीता।

साउथ कोरिया की लीना सेउंग ह्वा ने सिल्वर मेडल जीता, जबकि यूक्रेन के फोमिन सेरही ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

एक और भारतीय शूटर, चेतन हनमंत सपकाल, 5वें स्थान पर रहे।

क्वालिफायर में 600 में से 575 के साथ क्वालिफिकेशन वर्ल्ड रिकॉर्ड और क्वालिफिकेशन डेफलम्पिक्स रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद अभिनव 25मी पिस्टल मेन्स इवेंट के फाइनल में पहुंच गए थे।

आखिरी शॉट के दौरान खराबी के बावजूद, अभिनव पहले ही लीड ले चुके थे और शानदार फिनिश के साथ खत्म किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित