देहरादून , दिसम्बर 01 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित 71वां राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार को समाप्त हो गया।
इस सन्दर्भ में सोमवार को अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ वीरेंद्र सोलंकी और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी हर्ष अत्री ने संयुक्त रूप से अधिवेशन स्थल पर ही संवाददाताओं को इस दौरान पारित विभिन्न प्रस्तावों और भविष्य की अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश भर में छात्रावास सर्वेक्षण और 'स्क्रीन टाइम टू एक्टिविटी टाइम' अभियान चलाया जाएगा। साथ ही पारित कुल पांच प्रस्तावों के अनुरूप कार्य किया जायगा।
डाॅ. सोलंकी ने बताया कि तीन दिवसीय अधिवेशन में तमिलनाडू, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, और पूर्वोत्तर राज्यों सहित सभी राज्यों से कुल 1211 प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अधिवेशन में संगठनात्मक विकास, शैक्षिक नीतियों तथा सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दों पर गंभीर विचार-विमर्श कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित