जौनपुर , दिसम्बर 29 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) काशी प्रांत के 65वें प्रांतीय अधिवेशन का भव्य शुभारंभ सोमवार को जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अस्थाई रूप से बसाए गए 'रानी अब्बक्का नगर' के 'महंत अवैद्यनाथ सभागार' में हुआ।

इस मौके पर अभाविप, काशी प्रांत के निवर्तमान प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने विगत वर्ष का वृत्त प्रस्तुत करते हुए यह आंकड़ा रखा कि अभाविप, काशी प्रांत ने इस वर्ष सदस्यता के सभी पुराने आंकड़ों को पीछे छोड़ 3,86,091 विद्यार्थियों की सदस्यता की है। अभाविप, काशी प्रांत की संगठनात्मक यात्रा में यह संख्या सर्वाधिक है। इसके पश्चात, प्रांत अध्यक्ष एवं प्रांत मंत्री निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें चुनाव अधिकारी डॉ अखिलेश पाण्डेय ने काशी प्रांत के प्रांत अध्यक्ष तथा प्रांत मंत्री की घोषणा की। चुनाव प्रकिया में जौनपुर निवासी डॉ महेंद्र त्रिपाठी को अभाविप, काशी प्रांत अध्यक्ष एवं भदोही के शिवम सिंह को अभाविप, प्रांत मंत्री के रूप में निर्वाचित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित