गंगटोक , अक्टूबर 14 -- सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस तमांग-गोले ने शासन को लोगों के और करीब लाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 'कनेक्ट टू सीएम' नामक अपनी तरह की पहल शुरू की है, जो नागरिकों को मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे संवाद करने की सुविधा प्रदान करेगी।

रविवार को सम्मान भवन में आयोजित यह पहल सरकारी सेवाओं को अधिक पारदर्शी, सुलभ और नागरिक-अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

मंगलवार यानी 14 अक्टूबर से शुरू हुई इस पहल के तहत लोगों को मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए 80016-81188 और 93327-81188 पर एक सीधी हेल्पलाइन उपलब्ध है, जो छुट्टियों और त्योहारों सहित प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा।

इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से सिक्किम के निवासी अपनी समस्याएं बताकर उनका समाधान पा सकते हैं। सरकारी योजनाओं के बारे में पूछताछ कर सकते हैं और लंबी दूरी तय किए बिना समय पर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अधिकारियों ने बताया कि कनेक्ट टू सीएम सरकार के व्यापक दृष्टिकोण 'आंगन मां सरकार' का हिस्सा है, जो सहभागी शासन और नागरिक सशक्तिकरण पर केंद्रित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित