नैनीताल , अक्टूबर 05 -- उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने रविवार को हल्द्वानी स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करते हुए कहा कि राज्य सरकार कौशल विकास एवं गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु निरंतर कार्य कर रही है। माध्यमिक शिक्षा स्तर पर किए गए कौशल विकास के प्रयोग सफल रहे हैं और अब इन्हें विश्वविद्यालय स्तर पर भी आगे बढ़ाया जा रहा है।

डा. रावत ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रहा है और उम्मीद जताई कि वर्ष 2027 तक यह विश्वविद्यालय नैक से उत्तम (ए ) ग्रेड हासिल करेगा।

उन्होंने घोषणा की कि राज्य के सभी 13 जनपदों में विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्रों के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही देहरादून में अतिरिक्त भूमि भी विश्वविद्यालय को प्रदान की जाएगी।

डॉ. रावत ने बताया कि विश्वविद्यालय में ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा तथा ऑडिटोरियम को साउंड प्रूफ बनाया जाएगा। साथ ही संस्कृति अकादमी में भी विश्वविद्यालय को स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय को 116 करोड़ की वित्तीय सहायता दी जा चुकी है और लक्ष्य है कि इसे राज्य का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बनाया जाए।

उन्होंने विश्वविद्यालय को सुझाव दिया कि अर्धसैनिक बलों, सैनिकों एवं पुलिस कर्मियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु संबंधित विभागों से एमओयू (समझौते) किए जाएं। इसके साथ ही विश्वविद्यालयों के बीच शिक्षकों के पारस्परिक सहयोग एवं अदला-बदली कार्यक्रम शुरू करने की बात कही, जिससे राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता एवं अनुसंधान संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

समारोह को सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने संबोधित किया और कहा कि विश्वविद्यालय देश में उत्तराखंड का गौरव बढ़ाने का कार्य करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित