दुबई , दिसंबर 19 -- अब्दुल सुभान (चार विकेट) और हुजैफा अहसान (दो विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने शुक्रवार को अंडर-19 एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी कर रही बंगलादेश को मात्र 26.3 ओवरों में 121 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया।
आज यहां मैदान गीला होने के कारण देर से शुरु हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 24 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिये। रिफत बेग (14) और जवाद अबरार (नौ) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद कप्तान अजीजुल हकीम ने कलाम सिद्दीकी के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। 13वें ओवर में अब्दुल सुभान ने अजीजुल हकीम (20) आउटकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कलाम सिद्दीकी (आठ) और मोहम्मद अब्दुल्ला (पांच) भी सुभान का शिकार बने। पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण के आगे बंगलादेश के बल्लेबाज बेबस नजर आये। सामिउन बसीर ने बंगलादेश के लिए सर्वाधिक 33 रनों की पारी खेली। बंगलादेश की पूरी टीम 26.3 ओवरों में 121 के स्कोर पर सिमट गई। बंगलादेश के आठ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंचसके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित