काबुल , अक्टूबर 15 -- पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान के निमरोज़ प्रांत में नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता मावलवी गुल मोहम्मद कुदरत ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कथित तस्कर 16 किलोग्राम अफीम और दो किलोग्राम हेरोइन की तस्करी के प्रयास में थे , लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और उनके पास से नशीले पदार्थों को बरामद कर लिया।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जाँच पूरी होने के बाद मामले को न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित