काबुल , अक्टूबर 12 -- अफगानिस्तान के डूरंड रेखा पर रातभर चले अफगान सैन्य कार्रवाई में 58 पाकिस्तान के जवान मारे गये हैं।
अफगानिस्तान इस्लामिक अमीरात की सेनाओं ने शनिवार रात विवादित डूरंड रेखा के पास कई अफगान प्रांतों में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की।
टोलो न्यूज के मुताबिक अफगानिस्तान इस्लामिक अमीरात के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि कल रात डूरंड रेखा के पार जवाबी कार्रवाई के दौरान 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए। अभियान के दौरान कई हथियार भी जब्त किये गये है।
श्री मुजाहिद ने कहा कि जवाबी कार्रवाई डूरंड रेखा के पार चलायी गयी। इस दौरान कई हथियार भी अस्थायी रूप से जब्त किये गये हैं। अभियान के दौरान नौ अफगान सैनिकों की मौत हो गयी हैं और 16 घायल हुए हैं, जबकि 20 पाकिस्तानी सुरक्षा चौकियां नष्ट की गयी हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि कतर और सऊदी अरब के अनुरोध पर अभियान को आधी रात में रोक दिया गया।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आईएसआईएस-के की मौजूदगी पर टिप्पणी करते हुए श्री मुजाहिद ने दावा किया कि यह समूह अफगानिस्तान में हार गया था और बाद में उसने खैबर पख्तूनख्वा में अपने ठिकाने बना लिये।
श्री मुजाहिद ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा में आईएसआईएस-के के लिये प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किये गये और प्रशिक्षुओं को कराची और इस्लामाबाद हवाई अड्डे से यहां लाया गया। जांच में पता चला है कि ईरान और रूस में हुए हमले इन्हीं केंद्रों से किये गये थे।
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में हालिया आईएसआईएस-के के हमले की योजना खैबर पख्तूनख्वा के इन अड्डों से बनायी गयी थी। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की सरकार से आईएसआईएस-के प्रमुख सदस्यों को अफगानिस्तान को सौंपने का आग्रह किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित