काबुल , दिसंबर 25 -- अफगानिस्तान के सूचना और संस्कृति मंत्रालय ने देश के पूर्वी क्षेत्र में स्थित एक संग्रहालय की ऐतिहासिक कलाकृतियों को डिजिटल बनाने का निर्णय लिया है।
सरकारी समाचार पत्र द काबुल टाइम्स डेली ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
समाचार पत्र ने मंत्रालय के बयान का हवाला देते हुए कहा कि नंगरहार प्रांत के पूर्वी क्षेत्र संग्रहालय में कलाकृतियों के लिए '3डी डिजिटलीकरण' कार्यक्रम इस सप्ताह की शुरुआत में प्रांतीय सूचना और संस्कृति प्राधिकरण के तहत शुरू हुआ।
रिपोर्ट में बताया गया कि संग्रहालय में वर्तमान में विभिन्न कालखंडों की 1,420 से अधिक ऐतिहासिक कलाकृतियां मौजूद हैं।
अखबार के अनुसार इस डिजिटलीकरण पहल का उद्देश्य कलाकृतियों का बेहतर संरक्षण, प्रदर्शनियों की सुविधा , शैक्षणिक अनुसंधान का समर्थन और सांस्कृतिक विरासत को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित