नयी दिल्ली , अक्टूबर 11 -- विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की शुक्रवार को यहां हुई प्रेस वार्ता में विदेश मंत्रालय की कोई भूमिका नहीं थी।
विदेश मंत्रालय का यह स्पष्टीकरण इस प्रेस वार्ता में महिला पत्रकारों के प्रवेश पर पाबंदी को लेकर बयानों के बाद आया है।
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को अपनी ओर से स्पष्टीकरण देते हुए कहा, "अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा कल दिल्ली में आयोजित प्रेस वार्ता में विदेश मंत्रालय की कोई भागीदारी नहीं थी।"उल्लेखनीय है कि भारत की एक सप्ताह की यात्रा पर आये अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुक्तकी ने शुक्रवार को यहां विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के साथ वार्ता के बाद अफगानिस्तान दूतावास में कुछ चुनिंदा पत्रकारों के साथ बातचीत की थी। इस प्रेस वार्ता में महिला पत्रकारों के प्रवेश पर पाबंदी लगायी गयी थी।
महिला पत्रकारों ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी विरोध किया और विदेश मंत्रालय से इस बारे में उसका रुख स्पष्ट करने की मांग की थी।
इसके बाद राजनीतिक नेताओं ने भी इस मुद्दे को लेकर बयान बाजी शुरू कर दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित