चुरु , अक्टूबर 01 -- राजस्थान में चूरू जिले के सांडवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपहरण और फिरौती के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बुधवार को बताया कि 24 सितम्बर को अमरसर ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक अनिल कुमार की कार को बस स्टैंड पर स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने जानबूझकर टक्कर मारी। जब अनिल कुमार ने उनका पीछा किया तो छह सात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और जबरन स्कार्पियों में ले गये। उन्हें बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी देकर परिजनों से 36 हजार रुपये अपने खाते में स्थानांतरित करवा ली। अगले दिन सुबह मोटरसाइकिल से साजनसर गांव की रोही में पटक कर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दो आरोपियों हंसराज जाट (24) और भैरुसिंह (38) को गिरफ्तार करके उनसे स्कार्पियो और मोटर साइकिल जब्त कर ली। दोनों को 30 सितम्बर को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित