नयी दिल्ली , अक्टूबर 10 -- दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने लगातार चल रहे अभियान के तहत राजधानी में एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी दीपक उर्फ दीपू उर्फ पावा उर्फ अजय 30 से अधिक संगीन अपराधों में वांछित था। पुलिस ने उसको गुलाबी बाग इलाके से पकड़ा है।

पुलिस ने उसके कब्जे से एक चोरी की स्कूटी और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

अपराध शाखा के उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि पूर्वी रेंज-1 की टीम ने शुक्रवार तड़के एक सटीक छापेमारी कर आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, डकैती और शस्त्र अधिनियम के कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी दीपक, जो भलस्वा डेयरी थाने का भगोड़ा घोषित अपराधी है, अक्सर इंद्रलोक, शास्त्री नगर और जखीरा इलाकों में देखा जा रहा है। पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी के बाद गुलाबी बाग में जाल बिछाया और बिना नंबर की स्कूटी पर सवार दीपक को धर दबोचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित