नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने मेरठ में हुई एक सनसनीखेज हत्या के वांछित हमजा को एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अत्याधुनिक पिस्टल, तीन कारतूस और एक चोरी की स्कूटी बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने गुरुवार को बताया कि गत एक अक्टूबर को आदिल जो ऊँचा सिद्दीकी नगर, लिसाड़ी गेट, मेरठ निवासी था उसकी उसके ही दोस्तों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोपी उसे घर से बुलाकर पास के जंगल में ले गए और पास से तीन गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी। इस निर्मम कांड का 12 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिससे पूरे समाज में आक्रोश फैल गया था।
इस मामले में मेरठ के ही रहने वाले हमजा मुख्य आरोपियों में से एक था। वारदात के बाद से वह फरार चला रहा था और लगातार पुलिस से बचता फिर रहा था।
बुधवार देर रात उपनिरीक्षक अंशु कादियान को गुप्त सूचना मिली कि फरार आरोपी हमजा दिल्ली में सक्रिय है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) राजकुमार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक अंशु कादियान, सहायक उपनिरीक्षक संजय कुमार, हेड कांस्टेबल महिपाल और अमित की टीम गठित की गयी।
कल देर रात पुलिस ने आरोपी को रोहिणी स्थित जल बोर्ड बिल्डिंग के पास एक व्यक्त को स्कूटी पर देखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह टीम पर गोली चलते हुए भागने की कोशिश की लेकिन फिसलकर गिर गया। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर दो गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में आत्मरक्षा में उपनिरीक्षक अंशु कादियान और हैड कांस्टेबल महिपाल ने एक-एक गोली चलाई। एक गोली आरोपी के बाएं पैर में लगी, जिसके बाद उसे काबू कर लिया गया। मौके से उसकी स्कूटी भी बरामद हुई, जो थाना रानी बाग चुराई हुई निकली।
पूछताछ के दौरान आरोपी हमजा ने कबूला कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने दोस्त आदिल की हत्या की थी। उसने बताया कि वर्ष 2024 में भी उसने वासी नामक व्यक्ति पर गोली चलाई थी, जिसमें वह घायल हुआ था। हाल ही में उसका एक साथी जुल्कमर मेरठ पुलिस के साथ मुठभेड़ में पकड़ा गया था, जबकि हमजा भागने में सफल रहा था।
उपायुक्त ने बताया कि हमजा एक दुर्दांत और शातिर अपराधी है, जो हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त रहा है। उसका स्वभाव आक्रामक और हिंसक है, और वह हमेशा हथियारों से लैस रहता था। उसके खिलाफ थाना लोहिया नगर, मेरठ में दो हत्या प्रयास के मामले दर्ज हैं।
पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश और उनके नेटवर्क को तोड़ने के में जुटी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित