भोपाल, अक्टूबर 14 -- भोपाल में पुलिस मारपीट से हुई मौत के मामले में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। माकपा के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की पुलिस और प्रशासन जब से भाजपा के नियंत्रण मे आया है, तब से अपराधियों को सरंक्षण और आम जनता पर दमन ही भाजपा की नीति बन गयी है। हाल ही में हुए तीन घटनाक्रमों में यह बात और पुष्ट हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित