लखनऊ , दिसंबर 26 -- समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सत्ताधारी दल को अपने काम और निर्माणों पर खुद ही भरोसा नहीं है। इसी कारण भाजपा अपने कार्यक्रमों और सम्मेलनों के लिए आज भी समाजवादी सरकार के कार्यकाल में बनाए गए भवनों और परियोजनाओं का सहारा ले रही है।
श्री यादव ने एक्स पर लिखा " भाजपा कभी कोई बड़ा आयोजन अपने द्वारा बनाए किसी भवन में करने का साहस नहीं करती। चाहे लोक भवन हो, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे हो या फिर सिग्नेचर बिल्डिंग, भाजपा हर बार समाजवादी सरकार की विरासत पर ही निर्भर दिखाई देती है। राज्य स्तरीय सम्मेलन हों या बड़े कार्यक्रम, भाजपा को वही इमारतें याद आती हैं जो समाजवादी सरकार के समय बनी थीं।"उन्होने लिखा " असल में भाजपाइयों को अपने किसी काम पर रत्ती भर भी भरोसा नहीं है, क्योंकि उनके हर निर्माण की बुनियाद में भ्रष्टाचार छिपा होता है। यही वजह है कि कभी उनकी बनाई छतें टपकने लगती हैं, कभी स्टेशन की दीवारें गिर जाती हैं और कभी पानी की टंकियाँ एक के बाद एक धराशायी हो जाती हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के निर्माण "घटना संभावित" होते हैं, जिनमें गुणवत्ता की जगह केवल प्रचार होता है।"सपा अध्यक्ष ने एक्सप्रेसवे निर्माण को लेकर भी भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय तय मानकों को तोड़ते हुए प्रति किलोमीटर सबसे महंगे एक्सप्रेसवे बनाने का दावा तो भाजपा ने कर लिया, लेकिन उनके तथाकथित एक्सप्रेसवे की हालत चाँद की सतह जैसी है। ऐसी सड़कों पर यात्रा करने वाला यात्री अपने घर कम और पीठ दर्द के डॉक्टर के पास ज्यादा पहुंचता है।
अखिलेश यादव ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि भाजपा चाहे जितनी आलोचना करे, लेकिन सच्चाई यह है कि आज भी प्रदेश की पहचान समाजवादी सरकार के विकास कार्यों से ही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सम्मेलन की सफलता के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से शुभकामनाएं हैं और "अगर जरूरत पड़ी तो लड्डू भी भिजवा दिए जाएंगे।"उन्होंने दो टूक कहा कि जनता अब देख रही है कि कौन काम करता है और कौन केवल प्रचार करता है। आने वाले समय में प्रदेश की जनता भाजपा को उसके कामों का जवाब जरूर देगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित