भरतपुर , दिसम्बर 21 -- राजस्थान में डीग में साेमवार को जिला मुख्यालय पर राजस्थान अन्य पिछड़ा वर्ग (राजनीतिक प्रतिनिधित्व) आयोग द्वारा जिला स्तरीय जनसंवाद एवं परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

ओबीसी आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर ढाई से अपराह्न साढ़े चार बजे तक आयोजित जनसंवाद एवं परिचर्चा कार्यक्रम में आयोग के सदस्य प्रो.राजीव सक्सेना एवं गोपाल कृष्ण शर्मा अन्य पिछड़ा वर्गो के क्षेत्रवार मुद्दे, विकास संबंधी आवश्यकताएँ, सामाजिक-आर्थिक चुनौतियां और ओबीसी समुदाय के कल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण समस्याओं, अपेक्षाओं एवं सुझावों को प्राप्त करके प्रतिभागियों के साथ प्रत्यक्ष संवाद करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित