अयोध्या , अक्टूबर, 13 -- उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उच्च शिक्षण संस्थानों को अनुसंधन,नवाचार और सामाजिक दायित्व को प्राथमिकता देने की सलाह दी है।

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में शैक्षणिक उन्नयन एवं समग्र विकास से जुड़े विषयों पर एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेते हुये कुलाधिपति ने कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान कार्यों, नवाचार योजनाओं तथा छात्र कल्याण से संबंधित प्रगति की समीक्षा अत्यंत आवश्यक है। उच्च शिक्षा संस्थान तभी अग्रणी बन सकते हैं, जब शिक्षण के साथ-साथ अनुसंधान, नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व को भी प्राथमिकता दी जाए।

बैठक के दौरान विश्वविद्यालय में चल रहे विकास कार्यों, नये पाठ्यक्रमों के संचालन, कौशल आधारित शिक्षा और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। कुलाधिपति ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग अपने शिक्षण कार्यों में तकनीकी संसाधनों का अधिकतम उपयोग करे तथा विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान से जोड़ने के लिए नियमित कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित किए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित