मुंबई , अक्टूबर 15 -- 11 बार ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित सितार वादक अनुष्का शंकर ने अपने लाइव प्रदर्शन के 30 साल पूरे होने पर एक विशेष भारत दौरे की घोषणा की है।

यह बहुप्रतीक्षित टूर स्किलबॉक्स के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है और इसकी शुरुआत 30 जनवरी को हैदराबाद से होगी। इसके बाद यह यात्रा बेंगलुरु (31 जनवरी), मुंबई (01 फरवरी), पुणे (06 फरवरी), दिल्ली (07 फरवरी) और कोलकाता (08 फरवरी) में जारी रहेगी। इस टूर को स्किलबॉक्स और रेडएफएम द्वारा क्यूरेट और प्रोड्यूस किया गया है और कोटक द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित