हरिद्वार 29अक्टूबर (वार्ता) प्रसिद्ध पार्श्वगायिका पद्मश्री अनुराधा पौडवाल ने बुधवार को हरिद्वार में श्रीमहंत रविंद्र पुरी का आशीर्वाद लिया।
पद्मश्री से सम्मानित भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने बुधवार हरिद्वार के पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महंत ने अनुराधा पौडवाल को माता की चुनरी और गंगा माता की पावन मूर्ति भेंट की।
मुलाकात के दौरान दोनों के बीच सनातन धर्म, भक्ति संगीत और भारतीय संस्कृति के संरक्षण पर विस्तृत चर्चा हुई। श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि भक्ति संगीत केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धि और ईश्वर से जुड़ने का माध्यम है। अनुराधा जैसे कलाकार सनातन धर्म की ज्योति को घर-घर पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भजन गायन संस्कृति संरक्षण का सबसे सशक्त माध्यम है, जो नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ता है।
अनुराधा पौडवाल ने कहा कि महाराज का आशीर्वाद मेरे लिए अमूल्य है। भक्ति संगीत श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है, जो आज के तनावपूर्ण जीवन में शांति का संदेश देता है। सनातन धर्म की रक्षा और प्रचार हम सभी की जिम्मेदारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित