उदयपुर , दिसंबर 23 -- राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त और विकास आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक ने कहा कि राज्य में अनुसूचित जाति (अनुजा) निगम ने करीब 99 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है।

श्री नायक ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अब इन लक्ष्यों को बढ़ाया जाएगा ताकि लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि हो। सरकार पहले ही ऋण पर अनुदान 15 से बढ़ाकर 50 हजार कर चुकी है। ब्याज एवंजुर्माने में राहत देने के लिए एक मुश्त समाधान योजना लागू करके लाभ दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जनवरी में नयी दिल्ली में आयोजित होने वाली बैठक में राज्य के अनुसूचित समाज के कल्याण के लिए केंद्र सरकार के सामने खाका रखा जाएगा और आवश्यकतानुसार कोष प्राप्त करने के प्रयास किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित