सिरसा , नवंबर 28 -- हरियाणा के बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोकसपंर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में आमजन की शिकायतों की सुनवाई की और बैठक में 17 शिकायतों की सुनवाई की गई, जिनमें 11 शिकायतों को लंबित रखते हुए संबंधित अधिकारियों को आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
कैबिनेट मंत्री विज ने कहा कि अधिकारियों का यह प्रयास रहे कि आमजन की समस्याओं का निपटान प्राथमिकता से हो, ताकि उन्हें समाधान के लिए कहीं और जाना ही न पड़े। वह कालुआना गांव में जलघर विस्तार के लिए काटे गए हरे पेड़ों की शिकायत पर अधिकारियों से उलझ गए। जिला वन अधिकारी सतीश कुमार द्वारा हस्तक्षेप कर काफी समझाने बूझाने के बावजूद चंडीगढ़ में उच्चाधिकारियों से कॉल कर जानकारी ली तत्पश्चात जब मंत्री बैकफुट पर आए तो कमेटी बनाकर जांच के आदेश दे गए। इसी तरह गांव बणी के एक ठेठ ग्रामीण फरीयादी ने गली में अतिक्रमण व लोगों द्वारा परेशान करने की शिकायत की तो मंत्री उस पर भी भड़क गए ओर बोले की इस बैठक में 'मेरे सिवाय तेज आवाज में कोई नहीं बोल सकता' जिससे एक बारगी बैठक में सन्नाटा सा छा गया।
गांव कालुआना में पेड़ कटाई मामले की सुनवाई के दौरान मंत्री श्री विज ने जांच के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश देते हुए रिपोर्ट सौपने के आदेश दिए। कालुआना ग्रामवासियों की शिकायत थी कि वन भूमि में हरे पेड़ों की कटाई की गई है। मंत्री ने पेडों की कटाई की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित करते हुए आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सुनवाई के दौरान बिजली विभाग के एक लाइनमैन व एक अन्य कर्मचार को सस्पेंड करने के निर्देश भी जिला उपायुक्त को दिए।
इसके अलावा एक अन्य शिकायत में घग्घर नदी में जुलाई, 2023 में बाढ़ की स्थिति के दौरान एक किसान के खेत से मिट्टी उठाने संबंधी शिकायत पर उन्होंने निर्देश देते हुए मूल्यांकन करवाकर शिकायतकर्ता को उचित मुआवजा देने संबंधी आदेश दिए। इसी प्रकार कुलवंत कौर की शिकायत पर सुनवाई करते हुए उन्होंने पुलिस को परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की निर्देश दिए। सरकारी जमीन को हड़पकर सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाने संबंधी शिकायत पर अंगूठे के नमूना जांच के लिए दिल्ली की लैब से जांच करवाकर उपरोक्त जमीन की सेल परचेज पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष यतिंद्र सिंह एडवोकेट, जिला अध्यक्ष डबवाली रेणु शर्मा, चेयरमैन देव कुमार शर्मा,सतीश जग्गा सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित