चंडीगढ़ , अक्टूबर 11 -- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी वाई पूरन कुमार की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कीऔर उनके चंडीगढ़ स्थित निवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की।

इस दौरान श्री विज ने श्री पूरन कुमार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि वह आज यहां दिवंगत अधिकारी के परिजनों के दुख में शामिल होने के लिए आये हैं।

उन्होंने श्री पूरन कुमार की पत्नी एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी अमनीत पी कुमार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इसके अलावा उन्होंने श्रीमती कुमार के भाई, दोनों बेटियों और श्री पूरन कुमार के भाइयों सहित अन्य परिजनों से भी मुलाकात की और इस कठिन समय में उनका हौसला बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित