चण्डीगढ़ , नवंबर 27 -- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि भारत को एक बार फिर राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी मिलना पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।
उन्होंने यहां कहा कि यह उपलब्धि भारत की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा और खेल क्षेत्र में उसकी मजबूत पहचान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत की स्थिति लगातार मजबूत हो रही है और ऐसे आयोजन इसकी पुष्टि करते हैं।
श्री विज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, " राष्ट्रमंडल खेलों की दूसरी बार मेजबानी मिलना बेहद स्वागतयोग्य है और यह देश के लिए सम्मान की बात है।"उन्होंने रोहतक में एक खिलाड़ी की मौत पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और संवेदनशील मामला है, जिसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। यदि किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
इस मामले में कांग्रेस द्वारा उठाये गये सवालों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए हर विषय को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील मामलों पर राजनीति नहीं, बल्कि जवाबदेही तय होना ज़रूरी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित