नयी दिल्ली , नवंबर, 26 -- भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने बुधवार को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात कर उन्हें राज्य की विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर श्री बलूनी ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून सहित अन्य विशेषज्ञ संस्थानों के माध्यम से मानव-वन्य जीव संघर्ष पर एक विस्तृत अध्ययन कराया जाए, ताकि इसके वास्तविक कारणों की पहचान कर प्रभावी समाधान निकाला जा सके।
उन्होंने कहा कि मानव-वन्य जीव संघर्ष के कारण मृत और घायल नागरिकों की सहायता के लिए उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों को अधिक आर्थिक मदद और संसाधनों की आवश्यकता होती है। इस संदर्भ में उन्होंने राज्य के लिए केंद्र सरकार से अतिरिक्त सहयोग उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
मुलाकात के दौरान श्री बलूनी ने उन्हें बताया कि पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड, विशेषकर गढ़वाल क्षेत्र में मानव-वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं में चिंताजनक वृद्धि हुई है। वन्य जीवों के हमलों में कई लोग घायल हुए हैं, जबकि कुछ लोगों की मृत्यु भी हुई है। पहली बार गढ़वाल और अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में भालुओं के हमलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो अत्यंत गंभीर विषय है।
उन्होंने कहा कि वन्य जीवों के खेतों में घुस आने से गढ़वाल क्षेत्र में फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में कृषि पहले से ही सीमित है, ऐसे में यह स्थिति किसानों के लिए और अधिक कठिनाई उत्पन्न करती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित