जयपुर , नवम्बर 03 -- राजस्थान में जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अनियंत्रित डम्पर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी जिसमें 11 लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे लोहा मंडी में जब ट्रैफिक सामान्य था, अचानक एक तेज रफ्तार से आ रहे डम्पर ने अनियंत्रित होकर एक कार को टक्कर मार दी। रफ्तार इतनी अधिक थी कि इसके बाद उसने कई वाहनों और मोटर साइकिलों को चपेट में ले लिया। बाद में वह डिवाइडर से टकराकर पलट गया।
थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक उदयसिंह ने 11 लोगों की मरने की पुष्टि की है। इस घटनामें कई लोग घायल हुए हें।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंच गये और घायलाें को निकालकर कांवटिया पहुंचाया जहां से गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों में आक्रोश है और स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित