विशाखापत्तनम , अक्टूबर 14 -- अडानी समूह की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने गूगल के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में देश का सबसे बड़ा डाटा सेंटर बनाने की मंगलवार को घोषणा की ।
अडानी एंटरप्राइजेज ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वह अपने संयुक्त उपक्रम अडानीकोनेक्स के जरिये इस एआई डाटा परिसर के निर्माण को पूरा करेगी। अडानीकोनेक्स अडानी एंटरप्राइजेज और एजकोनेक्स का संयुक्त उपक्रम है। एजकोनेक्स के पास दुनिया के सबसे बड़े डाटा सेंटरों में से एक के परिचालन का अनुभव है।
यह डाटा सेंटर विशाखापत्तनम में गूगल के एआई हब तैयार करने की योजना का हिस्सा है जिस पर कंपनी के पांच साल में (2026 से 2030 के बीच) कुल 15 अरब डॉलर के निवेश की उम्मीद है। यह डाटा सेंटर गीगावाट पैमाने का होगा जिसके लिए समुद्र के नीचे से केबल लाइन तैयार की जायेगी। यह हरित ऊर्जा पर आधारित होगा। इसे अडानीकोनेक्स और एयरटेल के सहयोग से तैयार किया जायेगा।
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे देश के लिए एक यादगार दिन बताते हुए लिखा, "अडानी को विशाखापत्तनम में देश के सबसे बड़े एआई डाटा सेंटर परिसर के निर्माण के लिए गूगल के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। इसे विशेष रूप से कृत्रिम बुद्धिमत्ता की जरूरतों के लिए डिजाइन किया गया है।"उन्होंने बताया कि इस केंद्र में डीप लर्निंग, न्यूरल नेटवर्क प्रशिक्षण और बड़े पैमाने पर एआई मॉडल इंफ़ेरेंस के लिए आवश्यक टीपीयू और जीपीयू-आधारित कंप्यूटिंग शक्ति होगी और एक ऐसा इकोसिस्टम तैयार होगा जो देश के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों - स्वास्थ्य सेवा और कृषि से लेकर लॉजिस्टिक्स और वित्त तक - के लिए एआई-संचालित समाधानों को गति प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि यह बुनियादी ढांचे में एक निवेश भर होने की बजाय उभरते हुए देश की आत्मा में निवेश है जो देश के डिजिटल स्वरूप के भविष्य को आकार देगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित