ईटानगर , नवंबर 28 -- केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री एवं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के नामसाई ज़िले के लेकांग में पार्टी की प्रदेश इकाई का गठन किया है।
श्री अठावले ने पार्टी सदस्यों और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि आरपीआई डॉ. बी. आर. अंबेडकर की विचारधारा पर चलती है और समाज के पिछड़े तबकों के लिए सोशल न्याय, समानता और राजनीतिक अधिकार के सिद्धांतों के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि उनके दौरे का मकसद अरुणाचल प्रदेश में ज़मीनी स्तर पर पार्टी के ऑर्गेनाइज़ेशनल स्ट्रक्चर को मज़बूत करना है।
उन्होंने कहा कि आरपीआई की देश भर के 27 राज्यों में मौजूदगी है लेकिन पार्टी अरुणाचल में सुसंगठित नहीं है और वह यहां अपना आधार खड़ा करने के लिए वह कदम उठाएंगे। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में आने वाले पंचायती राज चुनावों में पार्टी के हिस्सा लेने का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि आरपीआई ने राज्य के अलग-अलग इलाकों में आठ उम्मीदवार खड़े किए हैं।
श्री अठावले ने विकास की बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अरुणाचल प्रदेश समेत पूर्वोत्तर के राज्यों के विकास पर ध्यान दे रही है।
इस मौके पर पार्टी की अरुणाचल प्रदेश के अध्यक्ष लिखा साया, राष्ट्रीय सचिव और पूर्वोत्तर प्रभारी विनोद निकालजे और राष्ट्रीय सचिव डॉ. आशिमा बेगम भी मौके पर मौजूद रहीं।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया की स्थापना डॉ. बी. आर. अंबेडकर ने 03 अक्टूबर, 1957 को की थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित